अयोध्या ब्यूरो के के शुक्ला
अयोध्या। जनपद अंतर्गत बीकापुर तेज बुखार से पीड़ित 28 वर्षीय विवाहिता को डेंगू होने की आशंका में सीएचसी बीकापुर से चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के कोछा निवासी सुमन पत्नी वीरेंद्र कुमार को पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित होने पर परिजनों द्वारा उपचार के लिए रविवार दोपहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया। जांच रिपोर्ट में प्लेटलेट्स कम होने के चलते डेंगू होने की आशंका के चलते चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।