Home States आईरा प्रेस क्लब का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह सम्पन्न, धर्मेन्द्र सिंह बने आईरा प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष

आईरा प्रेस क्लब का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह सम्पन्न, धर्मेन्द्र सिंह बने आईरा प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष

by Manoj Kumar

देशमोर्चा समाचार पत्र/कानपुर ब्यूरो

कानपुर। आईरा प्रेस क्लब के तत्वावधान मे शहर के नौबस्ता क्षेत्र मे स्थित हरिओम गेस्ट हाउस मे जिला कमेटी के शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन आईरा कोर कमेटी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ। जहां पर मुख्य अतिथि कानपुर प्रेस क्लब के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार सरस बाजपेयी ने कोर कमेटी के साथ दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके बाद कोर कमेटी के फैसल हयात व नूरूल अनवर(नदीम), दीपक पाठक, एस पी विनायक, दिग्विजय सिंह द्धारा आल इडिंयन रिपोर्ट्स एसोसिएशन (आईरा) के संस्थापक स्वर्गीय पुनीत निगम जी की फोटो मे माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ततपश्चात कोर कमेटी द्बारा मुख्य अतिथि सरस बाजपेयी को पुष्पगुच्छ देकर व माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

वरिष्ठ पत्रकार सरस बाजपेयी ने जिला टीम के सभी पदाधिकारी को शपथ दिलाई व मनोनीत पत्र देकर उनका हौसला अफजाई किया। आईरा प्रेस क्लब की जिला टीम मे जिलाध्यक्ष एस पी विनायक, जिला महामंत्री दिग्विजय सिंह, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूरज वर्मा, जिला उपाध्यक्ष शकील अहमद, दुर्गेश अवस्थी, जुनैद, जिला वरिष्ठ मंत्री सूरज कश्यप, जिला मंत्री तनवीर अहमद, शान खांन, कुलदीप गुप्ता, कोषाध्यक्ष तल्हा हाशमी, वरिष्ठ संगठन मंत्री अमित कुमार, सगंठन मंत्री चांद खांन, जिला वरिष्ठ प्रवक्ता फैजुल हसन, जिला प्रवक्ता एस आर सिंह(रत्नेश), जिला सोशल मीडिया प्रभारी शावेज आलम, जिला वरिष्ठ प्रचार मंत्री विपुल सिंह, प्रचार मंत्री मुबीर मलिक, जिला कार्यकारिणी सदस्य अश्विनी कुमार, आमिर सिद्दीकी, अमित कौशल, मनीष गुप्ता, मोहित पांडेय, उज्जवल गुप्ता, राबिन गुप्ता, मोहम्मद सिराज ने शपथ ली। वरिष्ठ पत्रकार सरस बाजपेयी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आईरा प्रेस क्लब कि जिला टीम को व सभी पत्रकार साथियों को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं उन्होंने कहा कि पत्रकार हितो पर हमेशा ध्यान रखिए जहां उनकी जरूरत लगे उन्हें अवगत कराए पत्रकारो मे एकता बहुत जरूरी है, खबर की सच्चाई पर कार्य करिए और अपनी लेखनी मे दम रखिए और एक सच्ची पत्रकारिता करिए।

कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप वरिष्ठ अजय पत्रकार व इरफान चच्चा, जर्नलिस्ट प्रेस क्लब महामंत्री अभय त्रिपाठी व सयुंक्त मंत्री आलोक अग्रवाल, आल जर्नलिस्ट प्रेस कौसिंल प्रभारी लकेंश विश्वकर्मा, नुकुल अवस्थी, सिद्धार्थ तिवारी, कानपुर देहात प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव व महामंत्री योगेंद्र अग्निहोत्री, श्रम जीवी पत्रकार कल्याण समिति के राष्ट्रीय सचिव नीरज तिवारी, मनोज द्धिवेदी, कानपुर प्रेस क्लब सदस्य फरहान(सीनियर कैमरामैन), मौजूद रहे।
कार्यक्रम मे बारी बारी सगंठन के पदाधिकारियों द्बारा सभी विशिष्ट अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सभी का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम मे सगंठन के प्रदेश अध्यक्ष के रूप मे दैनिक देश मोर्चा समाचार पत्र व ग्लोबल इंडिया टीवी न्यूज के प्रबंध संपादक धर्मेंद्र सिंह को प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत कर 51 मालाओं से उनका माल्यार्पण किया गया। वही प्रदेश में सौरभ गुप्ता जी को प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रखर गुप्ता को प्रदेश प्रवक्ता और कानपुर मडंल अध्यक्ष शिवमगंल शुक्ला को वीरेन्द्र शर्मा को मडंल के पद पर मनोनीत किया गया।
आईरा प्रेस क्लब संगठन का सोशल मीडिया प्रभारी मयंक सैनी को मनोनीत किया गया। कार्यक्रम में शहर के कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे। सभी ने बारी बारी कार्यक्रम की सराहना करते हुए समस्त नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रदान की और कहा कि सदैव सभी अपनी पत्रकारिता दिल लगा कर करें।

image_pdf

You may also like

Leave a Comment