जिला ब्यूरो रिपोर्ट उन्नाव
बांगरमऊ उन्नाव । क्षेत्र के ग्राम भोला पुरवा मजरा जाजमऊ गैर एहतमाली में पीड़ित की पुश्तैनी जमीन पर पड़ोसी ही ग्राम प्रधान व लेखपाल की मिलीभगत से कब्जा करने में लगे हुए हैं जब पीड़ित ने कहा कि मेरी जमीन पर कब्जा क्यों कर रहे हो तो ग्राम प्रधान ने बताया कि तुम ने चुनाव के समय हमें वोट नहीं दिया था जिन लोगों ने हमें वोट दिया है उनको ही कब्जा हम करा देंगे जिससे पीड़ित ने उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग उठाई ।
क्षेत्र ग्राम भोला पुरवा मजरा जाजामऊ गैर एहतमाली पीडित मेवालाल पुत्र कल्लू द्वारा प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया गया है कि मेरी पूर्वजों से जमीन थी चुनावी रंजिश के चलते ग्राम प्रधान को हम लोगों ने वोट नहीं दिए जिससे ग्राम प्रधान हमसे नाराज हैं जिन लोगों ने वोट दिए हैं हमारे पड़ोसी ने उनको ही मेरी जमीन पर जबरदस्ती लेखपाल से मिलकर कब्जा करा दिया हमको आए दिन गाली गलौज व प्रताड़ित करने का काम ग्राम प्रधान वा लेखपाल द्वारा देवारीलाल व रामप्यारे पुत्र कुंवर रामकिशन, आकाश,पुत्रगण देवारी लाल पड़ोसी कर रहे हैं यह दबंग पड़ोसी मेरी जमीन पर भी कब्जा कर लिया हमको आए दिन धमकी देकर गाली गलौज करते हैं जिससे हमने उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया एससी एसटी का मुकदमा भी लिखा है फिर भी यह लोग अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं तो मेरी जमीन पर जबरदस्ती प्रधान व लेखपाल से मिलकर दीवार खड़ी कर दी है और हमको थाने में बिठा दिए उस समय यह लोग दीवाल का निर्माण कर दिए जब हमने इसका विरोध आकर किया तो हम लोगों को मारने दौड़े और गाली गलौज भी किया उच्च अधिकारियों प्रार्थना पत्र देकर यही मांग कर रहा हूं कि हम को न्याय मिले और मेरी जमीन पर पड़ोसियों द्वारा किया गया कब्जा को छुड़वाया जाए।