आज दिनांक 14.01.2022 को कानपुर के बिठूर मे मकर संक्रांति के पावन पर्व पर राष्टवादी पत्रकार संघ ने बिठूर में अपना कैम्प लगाकर पत्रकारो ने चाय ,बिस्किट और माक्स का वितरण किया और
कोविड 19 के कारण दो गज की दुरी और मास्क है जरूरी का भी पालन करते हुए जनता को कुछ अच्छी अच्छी बाते भी बताई वही कल्यानपुर co प्रभारी ने भी चाय का आंनद लिया और घाट में भी प्रशासन बल को भी अच्छे से कार्य करने को कहा जिससे श्रद्धालुओं और भक्तगणों को कोई असुभिधा न हो |जिसमे उपस्थित रहे गोपाल गुप्ता जी ,विपिन शुक्ला जी, kc भाई ,प्रखर गुप्ता जी भानु जी ,वीरेन्द्र शर्मा जी सुभाष सुभाष पाठक जी सहित आदि पत्रकार मौजूद रहे ।
