एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय जोश और उत्साह के साथ वन्देमातरम् के नारे लगाकर पुलिस कर्मियों व रैली को देखने वाले लोगों को देश भक्ति के रंग मे रंग दिया,
तिरंगामय 🇮🇳 हुआ अल्मोड़ा शहर, सम्मानित जन ने की तिरंगा यात्रा की सराहना
श्री प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा की अगुवाई में दिनांक 14/08/2022 को अल्मोड़ा पुलिस आजादी का अमृत महोत्सव देश की 75 वी स्वतंत्रता वर्षगांठ पर हाथों में भारत की आन बान और शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को लेकर हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली एसएसपी कार्यालय से शुरु होकर मालरोड,चौघानपाटा, शिखर तिराहा , जाखन देवी, लक्ष्मेश्वर,धार की तूनी, रानीधारा, एलआरसाह रोड से होते हुए लाला बाजार, चौक बाजार, कचहरी बाजार, जौहरी बाजार, थाना बाजार, होते हुए लगभग 09 किमी0 पैदल तिरंगा रैली का कोतवाली अल्मोड़ा में समापन किया गया ।

एसएसपी अलमोड़ा ने स्वयं हाथों में तिरंगा लिए उत्साह और जोश के साथ लगभग 09 किमी0 लम्बी पैदल तिरंगा रैली का नेतृत्व किया, स्वयं देशभक्ति के नारे व गाने गाकर रैली में सम्मिलित पुलिस बल व रैली को देखने वाले लोगों को भी देशभक्ति के रंग में रंग दिया, वन्देमातरम् के नारे लगाकर रैली में सम्मिलित पुलिस बल के उत्साह को कम नही होने दिया । सभी लोगो को आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया ।
